13. जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय| Best Jasprit Bumrah Biography in Hindi.

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय| Best Jasprit Bumrah Biography in Hindi.
जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय| Best Jasprit Bumrah Biography in Hindi.
Best Jasprit Bumrah Biography in Hindi.

जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) एक ऐसे क्रिकेटर जिसने अपने कुछ  शुरूआती मैचों में ही अपने फैनस के दिलों को जीत लिया| जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं| यह राइट आर्म फ़ास्ट मीडियम हैं|

जब वह सात साल के थे तो उनके पिताजी का देहांत हो गया था| 14 साल की उम्र में इनकी रूचि क्रिकेट की ओर हुई|

बुमराह का जन्म अहमदाबाद में गुजरात के एक सिख परिवार में हुआ| इनके स्वर्गीय पिताजी का नाम जसवीर सिंह बुमराह था जो कि एक बिसनेस-मेन थे| वह एक केमिकल फैक्ट्री चलाया करते थे|

इनकी माताजी का नाम श्रीमती दलजीत कौर हैं, जो कि अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल की प्रिंसिपल हैं|

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय| Best Jasprit Bumrah Biography in Hindi.

जसप्रीत की एक बहन भी हैं, जिसका नाम जुहीका कौर हैं| इनकी बहन का विवाह साल 2016 में हो गया था, उस समय बुमराह केवल 7 वर्ष के थे|

बाद में जसप्रीत बुमराह के पिताजी का देहांत हो जाने के कारण सारे परिवार का बोझ जसप्रीत बुमराह की माताजी पर आ गया था परन्तु उन कठिन समय को उनकी माताजी ने अपने परिश्रम से काट लिए और अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटकर उन्होंने अपना काम बखूबी किया|

जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) ने अपने आईपीएल ( IPL ) करियर की शुरुआत मुम्बई इंडियंस ( Mumbai Indians ) की टीम की तरफ से की|

इन्होंने अपना पहला आईपीएल (IPL) मैच साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) की तरफ से खेला|

इन्होंने अपने पहले मैच में 32 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और पहले ऐसे बॉलर ( Bowler ) बन गए जिसने अपने पहले मैच में 3 विकेट झटके हो|

अपनी शानदार बॉलिंग ( Bowling ) की वजह से जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) लोगों की नज़रों में आ गए और सबको अपनी प्रतिभा भी दिखाई|

इनके आईपीएल ( IPL ) के कुछ ऐसे ही शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में इनका चयन हो गया| साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 मैचों की श्रृंखला में  इनका टीम इंडिया में चयन हुआ था परन्तु चोटिल होने के कारण वह उस श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे|

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 जनवरी,2016 को खेला, जिसने इन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए और अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया|


Introducing the life of Indian cricketer Jaspreet Bumrah in Hindi.
भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय|


पूरा नाम जसप्रीत जसवीर सिंह बुमराह
निकनेम जस्सी,बूम-बूम बुमराह
माता जी का नाम श्रीमती दलजीत कौर
पिता जी का नाम स्वर्गीय जसवीर सिंह बुमराह
बहन का नाम जुहीका कौर
भाई कोई नहीं
स्कूली शिक्षा निर्माण हाई स्कूल
शैक्षणिक योग्यता पता नहीं
जन्म तिथि 6 दिसंबर,1993
जन्म स्थान अहमदाबाद,गुजरात
उम्र 25 वर्ष
धर्म सिख
पेशा क्रिकेटर
गेंदबाजी की शैली राईट आर्म फ़ास्ट मीडियम
हाईट लगभग 5.9 फ़ीट
वजन लगभग 67 किलो
पत्नी का नाम अविवाहित
जाति सिख
कोच का नाम किशोर त्रिवेदी
सालाना कमाई 1 करोड, 25 लाख

जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) का गुजरात अंडर-19 डेब्यू –

 बुमराह को गुजरात अंडर-19 की टीम में  शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगा| उन्होंने बैटिंग फ्रेंडली पिच पर सात विकेट लिए और बल्लेबाजों की नींद हराम कर दी|

इस व्यक्ति को जितने भी मौके मिले उन्होंने उन मौकों का बखूबी फायदा उठाया और उन्हें जल्द ही इसका फल मिला|

ये स्वभाव से बहुत शांत और सरल व्यक्ति थे| एक बार जब वह पुणे में मैच खेल रहे थे तो वहाँ पर भारत के पूर्व कोच और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटर जॉन राईट मौजूद थे|

परन्तु इस मैच में बुमराह (Jasprit Bumrah) अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं सके पर सके अपनी बेहतरीन 6.58 की रन रेट से उन्हें इम्प्रेस करने सफल हो गए|

परन्तु उस समय जॉन राईट ना तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से मिले और ना ही उनके बारे में कुछ कहे| परन्तु कुछ समय बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indains) की टीम ओर से एक कॉल आया|

उन्होंने बिना समय गवाए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को हाँ कर दिया और उस टीम का हिस्सा बन गए|

इस टीम में आकर वह पहली बार लसिथ मलिंगा, सचिन तेंदुलकर,अनिल कुंबले,रिकी पोंटिंग और मिचेल जॉनसन जैसे महान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से मिले|

मुंबई इंडियंस की टीम में आकर जसप्रीत बुमराह को लसिथ मलिंगा और मिचेल जॉनसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से अपनी बोलिंग के लिए टिप मिले और बोलिंग में ओर सुधार करने को मिला|


Jasprit Bumrah’s IPL career in Hindi.
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल(IPL) करियर|


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने आईपीएल(IPL) करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से साल 2013 में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ की|

इन्होंने अपने आईपीएल(IPL) के पहले मैच में 32 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए थे और अपने डेब्यू पर ही सभी का दिल जीत लिया था|

डेब्यू  में इनका सामना विराट कोहली से हुआ| विराट कोहली ने इनकी शुरूआती तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए,इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने इनको चिंता करने से मना किया और कहा की तुम अच्छे से बोलिंग डालो|

उनके ऐसा कहते ही ठीक अगली बॉल पर विकेट कोहली को उन्होंने आउट कर दिया और अपनी पहचान बनाने की शुरुआत की|

इन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी शानदार बॉलिंग के जरिये कई मैच जिताए हैं| इन्होंने आईपीएल में 73 मैचों में 27.32 की औसत से 76 विकेट लिए हैं और यह 2013 से वर्तमान में 2019 तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं|

बुमराह(Jasprit Bumrah) का लिस्ट-ए ,फर्स्ट क्लास में डेब्यू-

आईपीएल में अच्छा परफॉरमेंस करने के बाद जसप्रीत बुमराह को गुजरात के तरफ से लिस्ट-ए, फर्स्ट क्लास और टी-20 मैचों में डेब्यू करना का मौका मिला| जहाँ उन्होंने क्रमशः 0,4,1 विकेट शानदार डेब्यू किया था|

उनके डेब्यू की सबसे अच्छी बात यह रही की उनका रन रेट हर मैच में 5 से ऊपर नहीं था| शानदार डेब्यू का साल बीतने के बाद वे घुटने के दर्द से बहुत परेशान रहे|

दुलीप ट्रॉफी के एक मैच में इनके बहुत बुरे तरीके से घुटने में चोट लग गयी थी| जिससे उन्होंने सबसे पहले अपने घुटने का सर्जरी कराया|

एक्सीडेंट के कारण उनका विश्वास कुछ टूट सा गया था| वह डर रहे थे कही उनका करियर बर्बाद ना हो जाए| कुछ समय बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया|

अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत वापस पाने के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बहुत कठिन परिश्रम किया|

जसप्रीत बुमराह के रणजी मैचों के मित्र जेनुआ उनकी बॉलिंग सीक्रेट खोलते हुए कहते हैं कि जसप्रीत बुमराह चौथे काँधे का स्वामी हैं| जिसके कारण उनकी कोहनी सीधी रहती हैं और कलाई गेंद को गति देती हैं|

इसके अलावा बॉल डिलीवरी के कुछ क्षण पहले रुक जाता हैं, इस क्षण को परफेक्ट बॉल स्पॉट चुनने के लिए करता हैं|

इस तरह से वो बल्लेबाजों को अपनी गेंदो से आसानी से झाँसा देने में सफल हो जाता हैं| इस तरह से जसप्रीत बुमराह का 2015 का क्रिकेटिंग सीजन बहुत ही सफल रहा|

जिसमे वह  गुजरात के ओर से रणजी ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे और दुलीप ट्रॉफी में नंबर-1 बॉलर रहे| इसके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह अपना आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे|

यह भी पढ़े-


International career of Jasprit Bumrah in Hindi.
जसप्रीत बुमराह का अंतराष्ट्रीय करियर|


जसप्रीत (Jasprit Bumrah) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में की थी|

इन्होंने अब तक अपने अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच करियर में 10 मैच खेले हैं और 21.9 की औसत से 49 विकेट अपने नाम कर चुके हैं| जिसमे इन्होंने तीन बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किये हैं|

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक दिवसीय मैचों की 49 इन्निंग्स में 22.15 की औसत से 85 विकेट हासिल किये हैं और साथ-साथ 42 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 20.18 की औसत से 51 विकेट हासिल किये हैं और साथ में अपने एक रिकॉर्ड कायम किया हैं|

वो रिकॉर्ड यह हैं कि वह रविचंद्र आश्विन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिसने भारतीय टीम के लिए 50 से ज्यादा विकेट टी-20 मैचों में लिए हो|


जसप्रीत (Jasprit Bumrah) के जीवन के बारे जानने योग्य कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  1.  26 जनवरी, 2016 को जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेला था|
  2. अगस्त 2016 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक केलिन्डर ईयर में टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का डर्क नैनीस का रिकॉर्ड तोड़ा| जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुल 28 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड तोड़ा था|
  3. भारतीय यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) साल 2018 में नवंबर में वनडे रैंकिंग में 841 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 गेंदबाज बने थे|
  4.  जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 14 वर्ष के थे, उनके पीता जी का देहांत हो गया था|
  5. साल 2017 के श्रीलंका दौरे के दौरान, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पाँच या उससे काम मैचों की द्विपक्षीय ओडीआई श्रृंखला में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट दर्ज किये गए थे| उन्होंने कूल 15 विकेट इस श्रृंखला में लिए थे|
  6. बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 14 वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलना शुरू किया था|
  7. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार कहा था की श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर गेंद बहुत अच्छे से करनी सिखाई|
  8. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कोच जॉन राईट ने पहली बार सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हुनर को देखा था|
  9. उन्होंने 5 जनवरी,2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और उस टेस्ट मैच में उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किये थे|
  10. साल 2013 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने किसी भी प्रथम श्रेणी के घरेलू मैच में खेलने से पहले ही आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए थे|

जसप्रीत बुमराह की जीवनी| BestJasprit Bumrah Biography in Hindi.

Facebook –  Click Here

Twitter –  Click Here

Instagram – Click Here

दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल जसप्रीत बुमराह की जीवनी| Best Jasprit Bumrah Biography in Hindi. कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|

Follow Us 

Facebook :– Click Here

Twitter :– Click Here

Instagram :–  Click Here

Thanks for Reading
Sanjana Singh


यह भी पढे:- Click Here 

मुकेश अंबानी की जीवनी| Best Mukesh Ambani Biography in Hindi.

3. मुकेश अंबानी की जीवनी| Best Mukesh Ambani Biography in Hindi.

Mukesh Ambani मुकेश अंबानी न केवल भारत के बल्कि विश्व के भी सबसे शक्तिशाली व्यापारियों में से एक हैं| वह इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं, और उनकी यह कंपनी विश्व ...
राधिका मर्चेन्ट की जीवनी| Best Radhika Merchant Biography in Hindi.

2. राधिका मर्चेन्ट की जीवनी| Best Radhika Merchant Biography in Hindi.

Radhika Merchant राधिका मर्चेंट, एंकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की बहू हैं| 30 दिसंबर 2022 को, राधिका और अनंत अंबानी की सगाई राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी के मंदिर में ...
अनंत अंबानी की जीवनी| Best Anant Ambani Biography in Hindi.

1. अनंत अंबानी की जीवनी| Best Anant Ambani Biography in Hindi.

Anant Ambani अनंत अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन के बेटे मुकेश अंबानी की शादी 12 जुलाई को होने वाली है| शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर में होगी| हालांकि शादी के बाद के ...
मोहम्मद मुइज़्जु की जीवनी| Best Mohamed Muizzu Biography in Hindi.

100. मोहम्मद मुइज़्जु की जीवनी| Best Mohamed Muizzu Biography in Hindi.

मोहम्मद मुइज़्जु (15 जून 1978 को जन्म) एक मालदीवी राजनीतिक हैं, जो 17 नवंबर 2023 से मालदीव के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यरत हैं| उन्हें उनके पार्टी ने नामांकन के लिए चयन किया गया था| जब पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन ...
महात्मा गाँधी की जीवनी| Best Mahatma Gandhi Biography in Hindi.

99. महात्मा गाँधी की जीवनी| Best Mahatma Gandhi Biography in Hindi.

भारत को आजादी दिलाने में हमारे देश के कई स्वतंत्रता सेनानी का अहम योगदान था| उनमें से एक महात्मा गांधी का भी नाम हैं| इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत देश को अँग्रेजों की गुलामी ना करने के लिए जागरूक करते ...
सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी| Best Sushant Singh Rajput Biography in Hindi.

97. सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी| Best Sushant Singh Rajput Biography in Hindi.

सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा अभिनेता, जिसने अभी हाल ही में प्रसिद्धि प्राप्त की थी| सुशांत सिंह राजपूत का जीवन बड़ा ही संघर्ष पूर्ण रहा हैं| इन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढाव देखे, लेकिन उन सभी को नजरअंदाज करते हुए| ...