

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में खौफ मचा हैं| दोस्तों कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आ गए हैं| लोगों के टाइम टेबल में काफी बदलाव देखने को मिल रहा हैं| तो दोस्तों आपको बता जाए कि 1 जून से काफी चीजों में आपको बदलाव देखने को मिलेगा| सरकार अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है कि वह हर किसी की मदद कर सके|
दोस्तों सरकार की ओर से देश के लोगों की जिंदगी को पटरी पर फिर से दौड़ाने का प्रयास कर रहीं हैं|
इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार की 1 जून 2020 से अहम बदलाव करने जा रही है| दोस्तों, जहां एक ओर सरकार पटरियों पर रेल के चक्के फिर से शुरू होंगे| वहीं दूसरी ओर हवाई जहाज लोगों को हवा में सैर कराने लगेंगे| तो आइए दोस्तों, आपको बताते कि 1 जून सरकार क्या-क्या बदलाव करने जा रही हैं-
दुकानें, बाजार और मॉल खुलेंगे-
गैर जरूरी सामान को बेचने वाले दुकानों के लिए सरकार ने लॉक डाउन के चौथे चरण में खोलने की इजाजत दी थी| लॉक डाउन के पांचवे चरण अथवा लॉक डाउन 5.0 में कुछ और दुकानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती हैं| शौपिंग मॉल पर कोई बात सामने नहीं आई हैं| जो दुकानें बाजार के इलाके में दुबारा खुलेगी, उन्हें ओड-ईवन बेसिस पर चलाया जाएगा|
बस, रेल और हवाई सेवाएं –
दोस्तों रेल सेवाएं में आपको यह देखने के किए मिलेगा कि अब बिना एसी वाली ट्रेनों को भी रेल की पटरी पर उतारा जाएगा| इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी| मंत्रालय ने कहा है कि IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की जरिए इन स्पेशल नाॅन-एसी पैसेंजर ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होगी| इसका मतलब यह हैं कि यात्री रेलवे स्टेशनों पर काउन्टर टिकट नहीं ले सकेंगे|
पेट्रोल में क्या बदलाव देखने को मिलेगा-
दोस्तों, लॉकडाउन में हुए घाटे को बराबर करने के लिए पेट्रोल कंपनियां ने जून में पेट्रोल और डीजल के दाम पांच रुपये तक बढ़ा सकती हैं| इसके अलावा कंपनियां अगले महीने से कीमतों में रोजाना बदलाव की व्यवस्था को दोबारा भी बहल करने की भी तैयारी में हैं| उनका कहना हैं कि लॉकडाउन में कम बिक्री होने के साथ सरकारों ने टैक्स बढ़ा दिए हैं| जिससे लागत और बिक्री में काफी अन्तर आ गया हैं|
लॉक डाउन 5.0 का असर सबसे ज्यादा किन शहरों पर देखने को मिलेगा-
लॉक डाउन 5.0 का असर सबसे ज्यादा बड़े शहरों में देखने को मिलेगा| इनमें मुंबई, थाने, दिल्ली, गुजरात, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर और अन्य कुछ शहर शामिल हैं| क्योंकि इन शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले मिले हैं|