

अमेरिका समेत पूरे विश्व का यहीं मानना हैं कि कोरोना वायरस चीन के वजह से पूरे विश्व भर में फैला हैं| सभी देश चाइना को ही इसका जिम्मेदार बता रहे हैं| ऐसे देखा जा रहा हैं कि सारी दुनिया उसकी सप्लाई चैन पर निर्भर हो, इसलिए चाइना कोरोना वायरस से पैदा हुए इन हालातों का फायदा भी उठा रहा हैं| दोस्तों हमारा आज का Article इसी विषय पर हैं| तो, आइए दोस्तों हमारे आज के इस Article को पढ़ते हैं-
व्हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रम्प से क्या पूछा गया-
अमेरिका में हुई व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से यह प्रश्न किया कि आप चीन को किस तरह से इस कोरोना वायरस का उत्तरदायित्व बना सकते हैं?
रिपोर्टरों के प्रश्न का डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या उत्तर दिया-
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर देते हुए कहा कि हम चीन के व्यवहार से खुश नहीं हैं और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम इस मामले में काफी गम्भीर जाँच कर रहे हैं| अभी के हालात से हम खुश नहीं हैं, क्योंकि हम ऐसा मानते हैं कि वायरस को उस के सोर्स पर ही रोका जा सकता था| चीन को इसे जल्द ही काबु कर लेना चाहिए था, जिससे यह दुनिया भर में नहीं फैलता|
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प किन व्यापारों को चीन पर निर्भर होने से बचाएंगें-
अमेरिका की सरकार ने इस पर विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया हैं| अमेरिका में सबसे पहले चीन से होनी वाली मेडिकल सप्लाई पर बात होगीं और दूसरे मामलों में भी ऐसा ही निर्णय लिया जाएगा|
अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि कोरोना वायरस फैलने से पहले अमेरिकी सरकार ने चीन पर बहुत भारी टैरिफ लगाया था, जिससे चीन के साथ कारोबार घाटे में अमेरिका को कमी देखने को मिली हैं|
अमेरिका की सरकार ने चीन पर अरबों डॉलर का टैरिफ लगाया-
सरकार ने चीन पर अरबों डॉलर का टैरिफ लगाया था| उन अरबों डॉलर से कुछ रकम अमेरिका की सरकार ने उन किसानों को दिए, जिन किसानों के साथ चाइना की वजह से ज्यादती हो रहीं थी| ऐसा इससे पहले किसी भी देश ने चाइना से इतनी बड़ी रकम नहीं ली थी| लेकिन अमेरिकी सरकार ने चीन से अरबों डॉलर लिए|
अमेरिका की सरकार ने चाइना से ली रकम को किसानों को दिया-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दो साल पहले किसानों को बारह अरब डॉलर का पैकेज दिया था| यह रकम अमेरिका ने चाइना से ली थी और इसके अगले साल अमेरिका ने चाइना से सौलह अरब डॉलर की रकम ली और किसानों को यह पैकेज दिया| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना हैं कि वह इस साल भी अपने किसानों की मदद करेंगे|
चाइना ने उन किसानों को गलत निशाना बनाया-
डोनाल्ड ट्रम्प का कहना हैं कि चाइना ने इन किसानों को गलत तरीके से निशाना बनाया और इनके साथ दुर्व्यवहार किया| उन्होंने कहा कि हम इस मामलें में जाँच कर रहे हैं और आपको निष्कर्ष के बारे में जानकारी देते रहेंगे| आपकी तरह हमें भी in सवालों के जवाब चाहिए|
दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल चीन की करतूतों को नहीं बख्शेगा अमेरिका| Coronavirus America Will Not Spare China’s Misdeeds. आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|
Thanks For Reading
Sanjana Singh
यह भी पढ़े- Latest News Articles