

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की परीक्षाफल की घोषणा कर दी हैं| बिहार बोर्ड का कहना हैं कि पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए जो लॉक डाउन लगा हुआ हैं| उसकी वजह से अन्य सभी परीक्षा बोर्ड या तो अभी तक परीक्षा का आयोजन पूरा नहीं कर पाए हैं या जिन बोर्ड ने परीक्षाओं का आयोजन कर लिया हैं, उनके यहाँ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी तक नहीं हो पाया हैं| दोस्तों हमारा आज का Article इसी विषय पर हैं| तो आइए दोस्तों हमारे आज के इस Article को पढ़ते हैं-
लॉक डाउन के इस समय में बिहार बोर्ड की रिजल्ट को लेकर सफलता-
लॉक डाउन की वजह से देश के किसी भी परीक्षा बोर्ड द्वारा मेट्रिक या इन्टर के परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं हुआ हैं| लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्लेनिंग, टीम वर्क और कुशल मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की परीक्षाफल आज देश के अन्य सभी परीक्षा बोर्ड के तुलना में पहले प्रकाशित कर दिया हैं|
बिहार बोर्ड में हिमांशु राज नामक छात्र ने किया टॉप-
बिहार बोर्ड ने बताया हैं कि कोरोना वायरस महामारी की इस स्थिति में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में टॉपर विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू विषय विशेषज्ञों ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए, वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया| हिमांशु राज नामक छात्र ने 500 अंकों में से 481 अंक यानि 96.20 की पर्सेन्टेज के साथ वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में सबसे आगे आए हैं|
बिहार बोर्ड में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कितने विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था-
बिहार बोर्ड का कहना हैं कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में कुल 14, 94,071 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था| इसमे 7,29,213 छात्र और 7,64,858 छात्रा थी|
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में कितने बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की-
बोर्ड के नतीजों पर गौर करे तो 4,03,392 विद्यार्थी पहली श्रेणी में और 5,24,217 छात्र दूसरी श्रेणी में तथा 2,75,402 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं| वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में कुल 12,04,030 विद्यार्थी पास हुए हैं| पास होने वाले विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 प्रतिशत हैं|
साल दर साल कैसे बच्चों के पास होने के प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी-
बिहार बोर्ड ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन राज्य के 1, 368 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच किया गया था| अगर कुछ पिछले सालों से तुलना की जाए, तो साल 2017 में बिहार बोर्ड में बच्चों का पास होने वाला प्रतिशत 50.12 प्रतिशत था, जो बढ़कर साल 2018 में 68.89 प्रतिशत हो गया| पिछले साल 2019 में 80.73 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे| लेकिन इस साल 2020 में 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं|
इस साल कितने छात्र और छात्रा पास हुए और कितने फैल-
पास होने वाले बच्चों में 12,04, 030 कुल संख्या हैं, जिसमें से 6,13, 485 छात्र हैं और 5,90,545 छात्रा हैं| इन परीक्षाओं में जो बच्चे पास नहीं हो पाए उनकी संख्या 2 लाख 90 हजार के करीब हैं| इनमें से चार बच्चों का परीक्षाफल अभी निलंबित हैं|
- साल 2020 के बिहार बोर्ड को टॉप करने वाले विद्यार्थी का नाम बताए?
- साल 2017 में बच्चों के पास होने का प्रतिशत कितना था?
दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल बिहार बोर्ड 2020 कक्षा 10 का परिणाम घोषित| Bihar Board 10th Class Result 2020 in Hindi. आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|
Thanks For Reading
Sanjana Singh
यह भी पढ़े- Latest News Articles