
16 से 31 दिसंबर के बीच कुल 34 ट्रेनें कैंसल की गयी है, जबकि 26 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई जाएगी और 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है| जिन ट्रेनों को कैंसल किया जा रहा है, उनमें कुछ ट्रेनें रोज चलती हैं या हफ्ते में 5 या 6 दिन चलती हैं| इन ट्रेनों के कैंसल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो सकती है| हालांकि इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट रिजर्व करवा रखे होंगे, उन्हें किराया रिफंड किया जाएगा| दोस्तों हमार आज का आर्टिकल इसी विषय पर है| तो आइए दोस्तों हमारे आज …..Read More