15 अगस्त पर नारे || Some famous Slogans on 15 August
1) ”दिल्ली चलो”-सुभाष चंद्र बोस.
2) “जय हिंद”-सुभाष चंद्र बोस .
3) “करो या मरो”-महात्मा गाँधी जी .
4) “अंग्रेज़ो भारत छोड़ो”-महात्मा गाँधी जी.
5) “जहां पवित्रता हैं वहीं निर्भयता हैं”-महात्मा गाँधी जी.
6) “वंदे मातरम”- बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय.
7) ” सत्यमेव जयते ” -पंडित मदनमोहन मालवीय .
8) ” आराम हराम हैं ” -जवाहरलाल नेहरु जी.
9) “जय जवान जय किसान ” -लाल बहादुर शास्त्री जी.
10) “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे , आज़ाद ही रहें हैं आज़ाद ही रहेंगे” -चंद्र शेखर आज़ाद .
11) “मेरा जन्मसिद्ध अधिकार हैं,और में इसे लेकर रहूंगा” – बाल गंगाधर तिलक जी.
12) “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं…..देखना है जोर कितना बाजू -ए-कातिल में हैं……”.-राम प्रसाद बिस्मिल.
13) “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा” – नेता जी सुभाष चन्द्र बोस .
14) “राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद हैं” -भगत सिंह.
15) “व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारो को नहीं मार सकते”- भगत सिंह जी.
16) “मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता हैं उससे मुझे मतलब नहीं है”- भगत सिंह जी.
17) “प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं”- भगत सिंह जी .
18) “लोगो को सच्चा लोगतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नही हो सकता है”- लाल बहादुर शास्त्री जी.
19) “आज़ादी की रक्षा केवल सैनिको का काम नहीं हैं,पूरे देश को मजबूत होना होगा”- लाल बहादुर शास्त्री जी.
20) “हमें सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं”- लाल बहादुर शास्त्री जी.
आज़ादी मिलती नही छीनी जाती है।
नमन उस प्रेम देशियों को,
जो देश की आज़ादी की जंग के लिए जाने जाते हैं।।
@@@जय हिंद@@@
यह भी पढ़े –
1.
2.
3.
4.
5.
हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़े –