

दोस्तों ,आज हमारा Article बेहद ही खूबसूरत त्यौहार होली के Slogan ,नारे (Nare) पर हैं| जिसे हमे अपने दोस्तों! के साथ Message के माध्यम शेयर कर सकते हैं और अपने दिल की भावना को व्यक्त कर सकते हैं| होली एक बहुत ही खूबसूरत सा त्यौहार हैं जिसे हर इंसान ख़ुशी के साथ मनाता हैं और दिलों को एक दूसरे से जोड़ता हैं|
अनमोल विचार-1
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात,ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली
अनमोल विचार-2
लाल,गुलाबी रंग हैं, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार
शुभ हो आपके लिए, होली का त्यौहार
अनमोल विचार-3
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली
चाँद से उसकी, चाँदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
अनमोल विचार-4
हवाओं के साथ अरमान भेजा हैं,
नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा हैं,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
आपको होली का राम – राम भेजा हैं|
अनमोल विचार-5
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
अनमोल विचार-6
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुजिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार यही अपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
अनमोल विचार-7
ये रंगों का त्यौहार आया हैं ,
साथ अपने खुशियाँ लाया हैं,
हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया हैं…
‘हैप्पी होली’
अनमोल विचार-8
वो पानी बौछार वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम वो गोविंदाओं की हुजूम
हो जाओ Ready,Holi is coming soon
Wishing u, A Very Happy Holi
अनमोल विचार-9
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले,हरे और लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
अनमोल विचार-10
पिचकारी की धार,गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार,यही हैं
यारों होली का त्यौहार
हैप्पी होली !!!!
अनमोल विचार-11
भांग की खुशबू ,ठंडाई की मिठास
छोटों की हुड़दंग, बड़ो का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
अनमोल विचार-12
रंगों के त्यौहार में हो,सभी रंगों की भरमारी
ढेर सारी खुशियों से, भरा हो आपका संसार
यही दुआ हैं भगवान से मेरी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
अनमोल विचार-13
मथुरा की खुशबु,गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध,बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
अनमोल विचार-14
सोचा किसी को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया जो फैसला हमने,होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना शुरू करे आपसे
अनमोल विचार -15
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
अनमोल विचार-16
जरा सा मुस्कुरा देना,होली मनाने से पहले
हर गम को भुला देना,होली मनाने से पहले
अनमोल विचार-17
हमेशा मीठी रही आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी बोली
आप सब को मेरी तरफ से ‘‘हैप्पी होली’’
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें|
अनमोल विचार-18
खाकर गुजिया, पीके भांग,
लगाकर थोड़ा सा रंग
बजाकर ढोलक और मृदंग
होली हम मनाएंगे आपके संग
अनमोल विचार-19
होली के नशे में होने से पहले,
होली के रंग में रंग ने से पहले
किसी और के कहने से पहले,
हम आपसे कहते हैं
‘‘Happy Holi in Advance’’
अनमोल विचार-20
यह जो रंगों का त्यौहार हैं,
यह जो रंगों का त्यौहार हैं,
इस दिन ना हुए लाल,पीले,
तो ज़िन्दगी बेकार हैं,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का आपका यार हैं|
दोस्तों! आपको हमारा ये Article कैसा लगा Please हमें Comment के Through जरूर बताए,क्योंकि आपका एक Comment हमें ऐसे बहुत ही अच्छे Article लिखने पर मजबूर कर देता हैं|
Thanks For Reading
यह भी पढ़े –
1.
2.
3.
4.
5.
हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़े –