दोस्तों, हमारा आज का आर्टिकल एक बहुत सी प्यारी सी कहानी पर हैं|
जो आप लोगों ने अपने बचपन में जरूर सुनी होगी और अगर आपने अपने बचपन में नहीं सुनी होगी तो अपने बच्चों के बचपन में अवश्य ही ये कहानी सुनी व देखी होगी|
दोस्तों, ये कहानी यह बहुत छोटी पर इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं| तो आइए दोस्तों, इस कहानी को पढ़ते हैं-
प्रयास और मेहनत करें तो कुछ भी मुश्किल नहीं हैं| Best Thirsty Crow Motivational Story in Hindi.
गर्मियों के दिन में एक प्यासा कौआ इधर उधर पानी की तलाश में उड़ रहा था| दोस्तों, गर्मी के कारण बेचारे कौए का हाल-बेहाल था|
कौआ एक पेड़ पर बैठकर यह विचार करने लगा कि अगर थोड़ी देर में ही अगर मुझे पानी नहीं मिला तो मैं निश्चय ही मर जाऊँगा|
तुरंत कौए की नजर पेड़ के नजदीक रखे हुए एक मटके की तरफ गयी| मटका देखते ही कौआ अत्यंत खुश हुआ और इसी खुशी में वह एक गाना गाने लगा|
गाना गाने के बाद कौआ अपने आप से ही बोलने लगा कि अब मेरी प्यास जरूर मिट जाएगी और मैं मरने से बच जाऊँगा|
परंतु जैसे ही कौआ उस मटके के पास पहुंचा वह बहुत निराश हुआ क्योंकि मटके में पानी बहुत ही कम मात्रा में था|
इस वजह से कौआ पानी पी नहीं पाया और बोलने लगा की ईश्वर ने पानी तो दिया लेकिन इतना कम कि मैं पी ही नहीं सकता|
वह मायूस होकर सोचने लगा और तुरंत ही उसकी नजर पास में पड़े हुए कंकड़ों पर गयी| कौआ फिर से बहुत खुश हुआ और बोला क्या विचार आया हैं? अब मैं जरूर बच जाऊँगा और मेरी प्यास बुझ जाएगी|
कौआ बहुत ही फुर्ती से कंकड़ मटके में डालने लगा| कंकड़ डालने की वजह से मटके के अंदर का पानी उपर ही ओर आ गया और प्यासे कौए ने इस तरह अपनी प्यास बुझाई|
दोस्तों, इस कहानी से हमें तो यह तीन बातें सीखने को मिली हैं जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं| अगर आपने इन बातों से अलग कुछ सीखा हैं तो कमेन्ट में जरूर सबके साथ शेयर करें|
1. प्रयास और मेहनत करें तो कुछ भी मुश्किल नहीं हैं|
2. कितना ही बुरा समय क्यों ना हो अगर हम सोचकर मेहनत के साथ काम करेंगे तो निश्चय ही बुरा समय चला जाएगा|
3. अगर आपके पास बुद्धि हैं तो आप सब कुछ पा सकते हैं|
दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल प्रयास और मेहनत करें तो कुछ भी मुश्किल नहीं हैं| Best Thirsty Crow Motivational Story in Hindi. कैसा लगा? आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|
Follow Us-
Facebook :– Click Here
Twitter :– Click Here
Instagram :– Click Here
Thanks for Reading
Sanjana Singh
3. मुकेश अंबानी की जीवनी| Best Mukesh Ambani Biography in Hindi. 2. राधिका मर्चेन्ट की जीवनी| Best Radhika Merchant Biography in Hindi. 1. अनंत अंबानी की जीवनी| Best Anant Ambani Biography in Hindi. 100. मोहम्मद मुइज़्जु की जीवनी| Best Mohamed Muizzu Biography in Hindi. 99. महात्मा गाँधी की जीवनी| Best Mahatma Gandhi Biography in Hindi. 97. सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी| Best Sushant Singh Rajput Biography in Hindi.