58. इरफान खान की जीवनी| Best Irfan khan Biography in Hindi.

इरफान खान की जीवनी| Best Irfan khan Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.
इरफान खान की जीवनी| Best Irfan khan Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.
Best Irfan khan Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.

दोस्तों आज मैं बात करने जा रही हूँ| एक ऐसे अभिनेता जिनका फिल्मी दुनियाँ से कोई रिश्ता नहीं था| लेकिन आज के समय में ये देश से विदेश तक की फिल्मों मे काम कर चुके हैं|

और इन्होंने बचपन से ही कठिन परिश्रम किया और इस मुकाम तक पहुंचे थे|

जिनका कहना था की, कभी हार नहीं माननी चाहिय हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए|  कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं हमेशा एक नई सोच का निर्माण होता है|

तो आइए पढ़ते हैं-! इरफान खान की जीवनी| Best Irfan khan Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.

इरफान खान का जन्म 07 जनवरी 1967 को जयपुर,राजस्थान, भारत मे हुआ था| इनके पिता का नाम साहबज़ादे यासीन अली खान और माता का नाम सईदा बेगम है| जोकि एक ग्रहणी है|

इरफान खान की बहन का नाम रुखसाना बेगम और दो भाई सलमान खान, इमरान खान हैं| इरफान खान ने एम ए की पढ़ाई की है,तभी उन्हे नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिय स्कालर्शिप प्राप्त हुई थी|

इरफान खान की शादी 23 फरवरी 1995 को सुतापा सिकदर के साथ हुई थी| इनके दो बच्चे है, बाबिल खान और आयन खान|

इरफान खान का जीवन परिचय| Irrfan khans  Biography (Family, Mother, Father, Wife, Son, Daughter etc )–

नाम (Name) इरफान खान
उपनाम (Nick Name)  इरफान
जन्मदिन (Date of Birth) 07 जनवरी 1967
जन्म स्थान (Birth Place) जयपुर,राजस्थान, भारत
उम्र (Age) 53 वर्ष
माता का नाम (Mother Name) सईदा बेगम
पिता का नाम (Father Name) साहबज़ादे यासीन अली खान
भाई का नाम (brother Name) सलमान खान, इमरान खान
धर्म (Religion) इस्लाम
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
पेशा (Occupation) अभिनेता और फ़िल्म निर्माता
राशि (Horoscope) मकर
ग्रहनगर (Home Town) जयपुर,राजस्थान, भारत
स्कूली शिक्षा (School Eductaion) ज्ञात नहीं
कॉलेज की शिक्षा (College Education) नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(एनएसडी),नई दिल्ली
शैक्षणिक  योग्यता (Qualification) नाटकीय कला में डिप्लोमा
भाषा (Language) हिन्दी
शौक (Hobby) पढ़ना और क्रिकेट खेलना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
पत्नी का नाम (Wife Name) सुतापा सिकदर
विवाह की तिथि (Marriage Date) 23 फरवरी 1995
बेटे के नाम  (Son Name) बाबिल खान और आयन खान
बेटी का नाम (Daughter Name)
डेब्यू फिल्म (First Name) सलाम बॉम्बे

इरफान खान का लुक| Irfan Khans Look

इरफान खान बहुत ही स्मार्ट और अच्छे कद के ऐक्टर थे| भारत में अधिकतम लोग इनके लुक और अभिनय के दीवाने हैं| तो आइए दोस्तों इरफान खान के वजन, कद, आँखों और बालों के रंग के बारे में जानते हैं-

लंबाई (Height) 6 फीट
वजन (Weight) 75 kg
आँखों का रंग (Eye’s Color) गहरा भूरा
बालों का रं(Hair’s Color) काला

 

इरफान खान का शुरुआती और फिल्मी करियर| Irrfan Khan’s Starting and Film Career.

इरफान खान एक भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्माता थे| उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म “सलाम बॉम्बे” से की जो 1998 में रिलीज हुई थी|

इरफान खान बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे| यही नहीं वो बचपन मे एक अच्छे क्रिकेटर भी थे| और नायडू ट्रॉफी में उनका सिलेक्सन भी हुआ था|

उसके बाद इनके करियर की शुरुआत टेलिविज़न सीरियल्स से हुई थी| अपने शुरुआती दिनों मे वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए|

इन्होंने सलाम बॉम्बे फ़िल्म के बाद, कई फिल्मों में छोटे बड़े रोल भी किय लेकिन असली पहचान उन्हे मकबूल ,रोग,लाइफ इन अ मेट्रो,और हिन्दी मीडीअम जैसी फिल्मों से मिली|

इसके बाद वह उन्नती की सीढियों पर चढ़ गए और एक से एक सुपरहिट फिल्में करने लगे| इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया और 29 अप्रैल 2020 को ये अभिनेता हमेशा के लिये दुनिया को अलविदा कह गए|

इरफान खान द्वारा की गई हिन्दी फिल्में| Hindi Language Films done by Irrfan Khan . (Hindi Movies)

साल (Year)              भाषा (Language) फिल्म का नाम (Film’s Name)
 1988    हिन्दी सलाम बॉम्बे  
 2001  ब्रिटिश द वॉरियर
 2007  इंग्लिश ए माइटी हार्ट
 2008    हिन्दी,भोजपुरी तुलसी   
 2007    हिन्दी अपना आसमान
 2006  हिन्दी द नेमसेक
 2007    हिन्दी,इंग्लिश दार्जिलिंग लिमिटेड
 2008  हिन्दी,इंग्लिश स्लमडॉग मिलियनेयर 
 2012   हिन्दी,इंग्लिश ,तमिल,तेलुगु लाइफ ऑफ पाई  
 2012  हिन्दी,इंग्लिश ,तमिल,तेलुगु द अमेजिंग स्पाइडर मैन  
 2015   हिन्दी,इंग्लिश ,तमिल,तेलुगु जुरासिक वर्ल्ड  
 2016  हिन्दी,इंग्लिश ,तमिल,तेलुगु इंफर्नो
 2017  हिन्दी  हिन्दी मीडीअम
 2017  हिन्दी द सांग ऑफ स्कॉर्पिओनस
 2018  हिन्दी ब्लैक मेल

आदि फिल्मों में इरफान खान ने काम किया था और दर्शकों के दिल पर राज भी किया था| इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया|

इरफान खान को किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं| Which Awards Have Been Awarded to  Irfan Khan.

साल (Year)         फिल्म (Film) पुरस्कार का नाम (Award’s Name)
2004 हासिल   फ़िल्मफेयर अवॉर्ड
 2008    लाइफ इन अ मेट्रो   फ़िल्मफेयर अवॉर्ड
  2013   पान सिंह तोमर फ़िल्मफेयर अवॉर्ड
2016   तलवार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड

दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल इरफान खान की जीवनी| Best Irfan khan Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi. कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|


 


हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़े –


 

Error: View 6161e9fjqc may not exist

A.Facebook   B.Twitter   C.Instagram


Thank You
Sanjana Singh