36. गोविंदा की जीवनी| Best Govinda Biography in Hindi.

3. गोविंदा की जीवनी Best Govinda Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.
3. गोविंदा की जीवनी Best Govinda Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.
Best Govinda Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.

दोस्तों आज मैं बात करने जा रही हूँ एक ऐसे अभिनेता जिनका फिल्मी दुनियाँ से कोई रिश्ता नहीं था लेकिन आज के समय में ये देश से विदेश तक की फिल्मों मे काम कर चुके हैं और इन्होंने बचपन से ही कठिन परिश्रम किया और इस मुकाम तक पहुंचे हैं|

जिनका कहना है की,कभी हार नहीं माननी चाहिय हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए  कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं हमेशा एक नई सोच का निर्माण होता है|

तो आइए पढ़ते हैं-! गोविंदा की जीवनी| Best Govinda Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.

गोविंदा का जन्म 12 दिसंबर 1963 को विरार, महाराष्ट्र,भारत मे हुआ था| इनके पिता का नाम अरुण कुमार है जो एक फिल्म अभिनेता और इनकी माता का नाम निर्मला देवी है| जो एक गायिका है| इनके भाई का नाम कीर्ति कुमार जो एक अभिनेता और प्रडूसर है|

गोविंदा की बहन का नाम कामिनी खन्ना है जो एक राइटर और गायिका है| इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई महाराष्ट्र से की थी|

गोविंदा की शादी 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ हुई थी इनके दो बच्चे भी है| बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा  और बेटी का नाम नर्मदा आहूजा है बेटी को प्यार से टीना भी बोलते हैं| जो एक अभिनेत्री भी है|

गोविंदा का जीवन परिचय| Govindas  Biography (Family, Mother, Father, Wife, Son, Daughter etc )–

नाम (Name) गोविंद अरुण आहूजा
उपनाम (Nick Name) गोविंदा
जन्मदिन (Date of Birth) 12 दिसंबर 1963
जन्म स्थान (Birth Place) महाराष्ट्र,भारत
उम्र (Age) 58 वर्ष
माता का नाम (Mother Name) निर्मला देवी
पिता का नाम (Father Name) अरुण कुमार
भाई का नाम (brother Name) कीर्ति कुमार
धर्म (Religion) हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
पेशा (Occupation) अभिनेता और फ़िल्म निर्माता
राशि (Horoscope)  धनु
ग्रहनगर (Home Town) विरार,मुंबई,महाराष्ट्र
स्कूली शिक्षा (School Eductaion) अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई महाराष्ट्र
कॉलेज की शिक्षा (College Education) अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई महाराष्ट्र
शैक्षणिक  योग्यता (Qualification) वाणिज्य स्नातक
भाषा (Language) हिन्दी,इंग्लिश
शौक (Hobby) डांस एण्ड ऐक्टिंग करना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
पत्नी का नाम (Wife Name) सुनीता आहूजा
विवाह की तिथि (Marriage Date) 11 मार्च 1987
बेटे के नाम  (Son Name) यशवर्धन आहूजा
बेटी का नाम (Daughter Name) नर्मदा आहूजा
डेब्यू फिल्म (First Name) इलज़ाम (1986)

गोविंदा का लुक| Govindas Look

गोविंदा बहुत ही स्मार्ट और अच्छे कद के ऐक्टर है| भारत में अधिकतम लोग इनके लुक और अभिनय के दीवाने हैं| तो आइए दोस्तों गोविंदा के वजन, कद, आँखों और बालों के रंग के बारे में जानते हैं-

लंबाई (Height) 5 फीट 7  इंच
वजन (Weight) 85 kg
आँखों का रंग (Eye’s Color) भूरा
बालों का रं(Hair’s Color) काला

 

गोविंदा का शुरुआती और फिल्मी करियर| Govinda’s Starting and Film Career.

गोविंदा को बॉलीवूड में फिल्मे करने का सुझाव उनके पिता ने दिया था हालांकि उनकी मां इस फैसले के खिलाफ थी| इनको पहली फिल्म मे काम मिलने से पहले इन्हे एक ऑलविन विज्ञापन कंपनी द्वारा नौकरी का ऑफर भी आया था|

गोविंदा को बॉलीवुड में अपना करिअर शुरू करने का मौका तब मिला जब साल 1986 में आइ फिल्म इलज़ाम में उन्हे शशि कपूर,शत्रुघन सिंहा, राज किरण, अनीता राज, और प्रेम चोपड़ा जैसे महान कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला|

उसके बाद मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘तन बदन’ थी| उसके बाद 80 के दशक मे खुदगर्ज, दरिया,घर घर की कहानी,जंग बाज आदि फिल्में की|

1990 मे इन्होंने विनोद खन्ना, आदित्य पंचोली और माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन और रजनीकान्त जैसे बड़े कलाकारों के साथ अभीनय किया| इन्होंने 1990 मे आवारगी में अभीनय किया फिर उसके बाद “हम” फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई|

गोविंदा ने 90 के दशक मे भी काफी फिल्में की है जैसे: बेटा हो तो ऐसा,आग,दुलारा ,भाग्यवान,आदमी खिलौना है आदि| 2000 के बाद भी इन्होंने काफी फिल्मों में बेहतरीन करदार निभाया है जैसे जोड़ी नंबर 1,आमंदनी अठन्नी खर्चा रुपाइया,अखियों से गोली मारे,चलो इश्क लड़ाए,रावण आदि|

इसके बाद वह उन्नती की सीढियों पर चढ़ गए और एक से एक सुपरहिट फिल्में करने लगे| इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है|

आमिर खान द्वारा की गई हिन्दी फिल्में| Hindi Language Films done by Aamir Khan . (Hindi Movies)

साल (Year)              भाषा (Language) फिल्म का नाम (Film’s Name)
 1986  हिन्दी  इलज़ाम
 1987  हिन्दी  सिंदूर
 1989  हिन्दी  पाप का अंत
 1990  हिन्दी  स्वर्ग
 1993  हिन्दी  आदमी खिलौना है
 1995  हिन्दी  कूली नंबर 1
 1999  हिन्दी हम तुम पे  मरते है
 2000  हिन्दी  हद कर दी आपने
 2000  हिन्दी  जिस देश मे गंगा रहता है
 2002  हिन्दी  चलो इश्क लड़ाए
 2006  हिन्दी,मराठी  भागम भाग
 2010  हिन्दी,तेलुगु,तमिल रावण
 2014  हिन्दी  हॉलीडे  ए सोल्जर इस नेवर..
 2017  हिन्दी आ गया हीरो
 2019  हिन्दी  रंगीला राजा

आदि फिल्मों में गोविंदा ने काम किया है और दर्शकों के दिल पर राज भी किया है| इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है|

गोविंदा को किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं| Which Awards Have Been Awarded to Govinda.

साल (Year)         फिल्म (Film) पुरस्कार का नाम (Award’s Name)
 2000 हसीना  मान जाएगी फ़िल्मफेयर बेस्ट ऐक्टर  अवॉर्ड
 2008 पार्टनर बेस्ट परफॉरमेंस आईफा अवॉर्ड
 1995 कूली नंबर 1 स्पेशल जूरी अवॉर्ड
 1998 दूल्हे राजा जी सिने अवार्ड्स

Govinda’s Social Media: –

Facebook – Click Here

Twitter – Click Here

Instagram – Click Here

दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल गोविंदा की जीवनी| Best Govinda Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi. कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|


यह भी पढ़े – भारत और विश्व के लोगों की जीवनी

 


हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़े –

chhibate.com/best-nirmala-sitharaman-biography-in-hindi/


 


A.Facebook   B.Twitter   C.Instagram


Thank You
Sanjana Singh