पिता के सम्मान व जीवन में उनके योगदान के लिए हैप्पी फादर्स डे प्रत्येक साल जून के महीने के तीसरे हफ्ते के रविवार के दिन मनाया जाता हैं| ज्यादतर व्यक्ति अपने पिताजी से डरा करते हैं कि कहीं वह हमें डांटने ना लगे| लेकिन जिस तरह से नारियल बाहर से सख्त और अंदर से मुलायम होता है, उसी तरह पिता के अंदर भी मां के जैसी ही ममता और स्नेह भरा होता हैं|
“Happy Father’s Day” का आयोजन पिता के महत्वदानी भूमिका को मानने और सराहने का मौका होता है| यह दिन पिताओं को उनके परिश्रम, प्यार, और संजीवनी उपेक्षा के लिए धन्यवाद देने का समय होता है| इस दिन पर हम अपने पिता के साथ वक्त बिताने, उन्हें गिफ्ट देने, या साधारण तरीके से उनका सम्मान करने का अवसर मनाते हैं|
पिता एक परिवार के स्तंभ होते हैं और उनकी मेहनत और समर्पण के बिना परिवार का सुख-शांति संभावनहीन होता| उनका प्यार और समर्थन हमें जीवन के हर मोड़ पर आगे बढ़ने की हिम्मत देता है। इस दिन पर हम अपने पिता के साथ वक्त बिताकर उनके साथ अच्छी यादें बनाते हैं और उनके साथ अपनी भावनाओं को साझा करते हैं|
इस दिन को याद करने का मतलब है कि हम अपने पिता के साथ उनकी संजीवनी उपेक्षा के लिए आभारी हैं और उनके साथ उनके प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं|
दोस्तों हमारा आज का आर्टिकल हैप्पी फादर्स डे पर पिता के लिए लिखे गए Top-41 अनमोल विचार पर हैं| तो आइए दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ते हैं-
हैप्पी फादर्स डे अनमोल विचार| Best 41 Happy Fathers Day Anmol Vichar in Hindi.
Happy Fathers Day Anmol Vichar-1
ये जो मुस्कान लिए बैठे हैं
पिताजी की पहचान लिए बैठे हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-2
जब किसी चीज की इच्छा रखते हैं,
तो उसे सबसे पहले पिता ही पूरा करते हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-3
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी हैं
पिता ही सहारा हैं, पिता ही खुशियों का पिटारा हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-4
दुनिया के दो सबसे असंभव काम मां की ममता
और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-5
एक पिता सूरज की तरह होता हैं,
वो गर्म जरूर होता है पर यदि न हो तो अंधेरा छा जाता हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-6
अगर ईश्वर का रूप देखना हैं,
तो एकबार अपने ईश्वर समान पिता को देख लेना-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-7
मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप
हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-8
दुनिया में लाखों चलते हैं साथ में लेकिन
जो मेरे हर सुख दुख में साथ हैं वो मेरे पिता है-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-9
जिस मजबूत नींव पर टिके हैं पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-10
पिताजी पर लिख पाऊं, ऐसा अल्फाज कहाँ से लाऊं
मेरी जेब तो आज भी उनके दिए सिक्कों से भरती हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-11
खूब कमा कर देख लिया मैंने लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-12
पिता का दिल कभी नहीं दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-13
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपने माँ-बाप की-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-14
जिस नीव पर टिके मेरे सारे धंधे हैं,
वो और कोई नहीं मेरे पिताजी के कन्धे हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-15
पिताजी को दिन भर भगाती रहीं यह रोटी,
माँ को भी घर में थकाती रहीं यह रोटी-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-16
दिन रात, खून पसीना बहाके, मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले
मेरी तकदीर बनाने वाले, खुदा से भी बढ़कर मेरे पिताजी हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-17
निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता हैं
बड़ा ही मजबूत हैं वो पिता जो कन्यादान देता हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-18
बैठना हैं तो कभी पिताजी के साए के छांव में बैठो,
ये वो छांव हैं, जो पूरी जिंदगी सुकून देगा-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-19
बहुत शांत देखा हैं मैंने उनको, जो अपनी खुशियों को भूलाकर
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते हैं, वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-20
पिताजी नीम के पेड़ के समान होते हैं,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-21
दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान हैं,
जो चाहता हैं की मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-22
पापा ने जब भी मुझे मुस्कराते हुए पाया
मैंने उन्हें अक्सर गम छुपाते हुए पाया-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-23
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता हैं,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते हैं तब तक बहुत देर हो जाती हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-24
पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-25
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-26
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के केवल माँ-बाप ही
आपको प्यार करते हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-27
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फिक्र,
वो शख्स कोई और नहीं वो हैं पिता-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-28
जब भी मुश्किलों की आहट हुई मुझे,
पापा को मेरा हाथ अपने हाथों में थामते हुए पाया-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-29
हीरो तो कोई भी बन सकता हैं,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-30
एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता हैं,
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-31
पिता वो हैं, जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-32
जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था
वो थे “पापा”-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-33
बोझ कितना भी हो लेकिन कभी उफ तक नहीं करता,
कन्धा बाप का बड़ा मजबूत होता हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-34
एक बेटी का कहना, मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं
क्योंकि पापा तो सिर्फ खिलोने लाते है लेकिन शाम तो पापा को लाती हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-35
बाप अमीर हो या गरीब औलाद के लिए बादशाह होता हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-36
माँ के बगैर घर सुना होता हैं और बाप के बिना जिंदगी-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-37
जिस घर में माँ-बाप हँसते हैं, उस घर में ईश्वर बसते हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-38
अपने पिता की बातें सुनो, उनको समय जरूर दो,
क्योंकि उन्होंने आपकी बातें तब भी सुनी थी
जब आप बोलना भी नहीं जानते थे-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-39
दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,
ना जाने कहां से पता चलता हैं पापा को
मेरी हर दुआ पूरी कर देते हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-40
पिता उस ढाल की तरह है जो, हमारे ऊपर उठने वाली
हर तलवार को रोक लेते हैं-
Happy Fathers Day Anmol Vichar-41
नसीब वाले हैं, जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
जिद पूरी हो जाती हैं, सब अगर पिता का साथ होता हैं-
दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल हैप्पी फादर्स डे अनमोल विचार| Best 41 Happy Fathers Day Anmol Vichar in Hindi. कैसा लगा? आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|
Follow Us
Facebook :– Click Here
Twitter :– Click Here
Instagram :– Click Here
Thanks for Reading
Sanjana Singh
3. मुकेश अंबानी की जीवनी| Best Mukesh Ambani Biography in Hindi. 2. राधिका मर्चेन्ट की जीवनी| Best Radhika Merchant Biography in Hindi. 1. अनंत अंबानी की जीवनी| Best Anant Ambani Biography in Hindi. 100. मोहम्मद मुइज़्जु की जीवनी| Best Mohamed Muizzu Biography in Hindi. 99. महात्मा गाँधी की जीवनी| Best Mahatma Gandhi Biography in Hindi. 97. सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी| Best Sushant Singh Rajput Biography in Hindi.