47. मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी| Best Mithun Chakraborty Biography in Hindi.

मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी| Best Mithun Chakraborty Biography in Hindi.
मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी| Best Mithun Chakraborty Biography in Hindi.
Best Mithun Chakraborty Biography in Hindi.

दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूँ हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्मी दुनिया मे अपना नाम शामिल किया है| जिन्होंने बिना अपने परिवार की सहायता के एक स्टारडम हासिल किया हुआ है|

इन्होंने बचपन से काफी मेहनत की है जिनका कहना है की ,हार मानो नहीं तो कोशिश बेकार नहीं होती ,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती |यही कारण है की इनका स्थान फ़िल्म जगत में सर्वोच्च है|

तो आइए पढ़ते हैं-! मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी| Best Mithun Chakraborty Biography in Hindi.

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को बरिसाल,बांग्ला देश में हुआ था| इनके पिता का नाम बसंतकुमार चक्रवर्ती है| इनकी माता का नाम शतिरानी जोकि एक ग्रहणी है| मिथुन का एक भाई था जिसकी करंट लगने से मौत हो गई थी|

मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा स्कॉटिश चर्च कॉलेज और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से हासिल की|

मिथुन चक्रवर्ती की शादी योगिता बाली से हुई है| इनकी पहली शादी श्री देवी से हुई थी| इनके बेटे का नाम महाक्षय चक्रवर्ती और ऊष्मे चक्रवर्ती है और इनकी बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है| मिथुन मार्शल आर्ट्स मे ब्लैक है|

मिथुन चक्रवर्ती का जीवन परिचय| Mithun Chakrabortys  Biography (Family, Mother, Father, Wife, Son, Daughter etc )–

नाम (Name) मिथुन चक्रवर्ती
उपनाम (Nick Name) मिथुन दा
जन्मदिन (Date of Birth) 16 जून 1950
जन्म स्थान (Birth Place) बरिसाल,बांग्ला देश
उम्र (Age) 71 वर्ष
माता का नाम (Mother Name) शतिरानी चक्रवर्ती
पिता का नाम (Father Name) बसंतकुमार चक्रवर्ती
बहन का नाम (sister’s Name)
धर्म (Religion) हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
पेशा (Occupation) ऐक्टर,गायक,निर्माता
राशि (Horoscope) कुम्भ
ग्रहनगर (Home Town) मुंबई ,महाराष्ट्र
स्कूली शिक्षा (School Eductaion) स्कॉटिश चर्च कॉलेज
कॉलेज की शिक्षा (College Education) फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे
शैक्षणिक  योग्यता (Qualification)  स्नातक
भाषा (Language) हिन्दी, इंग्लिश
शौक (Hobby) डांस करना और खेलना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
पत्नी का नाम (Wife Name) योगिता बाली
विवाह की तिथि (Marriage Date)
बेटे के नाम  (Son Name) महाक्षय चक्रवर्ती और ऊष्मे चक्रवर्ती
बेटी का नाम (Daughter Name) दिशानी चक्रवर्ती
डेब्यू फिल्म (First Name) मृगया (1976)

मिथुन चक्रवर्ती का लुक| Mithun Chakrabortys Look-

मिथुन चक्रवर्ती बहुत ही स्मार्ट और अच्छे कद के ऐक्टर हैं| भारत में अधिकतम लोग इनके लुक और अभिनय के दीवाने हैं| तो आइए दोस्तों मिथुन चक्रवर्ती के वजन, कद, आँखों और बालों के रंग के बारे में जानते हैं-

लंबाई (Height) 6 फीट
वजन (Weight) 70 kg
आँखों का रंग (Eye’s Color) काला
बालों का रं(Hair’s Color) काला

 

मिथुन चक्रवर्ती का शुरुआती और फिल्मी करियर| Mithun Chakraborty’s Starting and Film Career.

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत सन 1999 मे मृणाल सेन द्वारा बनाई गई फिल्म मृगया से की थी| जिसमे इन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इस फिल्म से इन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड भी मिला|

अपनी पहली फिल्म के बाद इन्होंने कई और फिल्में कि जैसे “दो अनजाने फूल खिलते है” और “गुलशन गुलशन” परंतु इन फिल्मों मे इन्हे कोई भी पुरुस्कार नहीं मिला|

फिर इसके बाद इन्होंने रविकांत नगाइच के द्वारा बनाई गई फिल्म “सुरक्षा”एवं “हम पाँच”जैसी फिल्मों मे काम किया और इन फिल्मों मे इन्होंने अच्छी भूमिका निभाई|

लेकिन अभी तक इन्हे कुछ बड़ी सफलता नहीं मिली थी| इसके बाद इन्होंने एक म्यूज़िकल फिल्म “डिस्को डान्सर” मे काम किया और इस फिल्म से इन्हे बड़ी सफलता मिली और यह फिल्म हिट हो गई|

फिर कुछ दिनों बाद इन्होंने दूसरी फिल्म “कसम पैदा करने वाले की” और “डांस डांस” मे काम किया और इन फिल्मों से इन्हे एक बेहतरीन डान्सर के रूप मे लोग जानने लगे|

और इसके बाद इन्होंने रोमांटिक और पारिवारिक फिल्में भी की जिनमे इन्हे अच्छी सफलता मिली| इनकी काफी फिल्में हिट रही| इन्होंने 350 से भी अधिक फिल्मों मे काम किया है और अभी के समय में यह राजनीति मे है|

मिथुन चक्रवर्ती द्वारा की गई हिन्दी और अन्य भाषा की फिल्में| Hindi and Other Language Films done by Mithun Chakraborty. (Hindi, Telugu, Tamil Movies)

साल (Year)              भाषा (Language) फिल्म का नाम (Film’s Name)
1976  हिन्दी मृगया
1977  हिन्दी जोड़ीदार
1980  हिन्दी हम पाँच
1982  हिन्दी डिस्को डान्सर
1983  हिन्दी कराटे
1985  हिन्दी बादल
1987  हिन्दी वतन के रखवाले
1988  हिन्दी कमांडो
1988  हिन्दी गंगा जमुना सरस्वती
2007  हिन्दी गुरु
2008  हिन्दी युवराज
2009  हिन्दी चाँदनी चोक तू चाइना
2012  हिन्दी खिलाड़ी 786
2013  हिन्दी बॉस
2014  हिन्दी एंटेरटैनमेंट

 

आदि फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती ने काम किया और दर्शकों के दिल पर राज भी किया हैं| इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया हैं|

मिथुन चक्रवर्ती को किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं| Which Awards Have Been Awarded to Mithun Chakraborty .

साल (Year)         फिल्म (Film) पुरस्कार का नाम (Award’s Name)
 1996 जल्लाद फिल्मफेर अवॉर्ड
 1991 अग्निपथ फिल्मफेर अवॉर्ड
 1995  स्वामी विवेकानंद बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर
 1992 तहादेर  बेस्ट ऐक्टर

 

Mithun Chakraborty Social Media-

Facebook – Not Available

Twitter –  Click Here

Instagram – Click Here

दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल मिथुन चक्रवर्ती  की जीवनी| Best Mithun Chakraborty  Biography in Hindi. कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|

Follow Us 

Facebook :– Click Here

Twitter :– Click Here

Instagram :–  Click Here

Thanks for Reading
Sanjana Singh


यह भी पढे:- Click Here 

80. क्रुणाल पंड्या का जीवन परिचय| Best Krunal Pandya Biography in Hindi.

क्रुणाल पंड्या बाँये हाथ के स्पिन गेंदबाज और बाँये हाथ के बल्लेबाज हैं| इनका पूरा नाम क्रुणाल हिमांशु पंड्या हैं| यह बरोडा की टीम के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं| उन्हें भारत के ऑल-राउंडर क्रिकेटरों में गिना जाता हैं| तो ...
दीपिका पादुकोणफ की जीवनी Best Dipika Padukone Biography (Jivni, Jivan Parichay) in Hindi.

79. दीपिका पादुकोण की जीवनी| Best Deepika Padukone Biography in hindi.

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं| दीपिका ने कड़ी मेहनत करके व लगन से बॉलीवुड में अपना नाम बना लिया हैं| इसलिए वर्तमान में वह फिल्म जगत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं| जिससे ...