24. आमिर खान की जीवनी| Best Aamir Khan Biography in Hindi.

आमिर खान की जीवनी| Best Aamir Khan Biography in Hindi.
आमिर खान की जीवनी| Best Aamir Khan Biography in Hindi.
Best Aamir Khan Biography in Hindi.

दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूँ एक ऐसे अभिनेता जिनका फिल्मी दुनियाँ से कोई रिश्ता नहीं था
लेकिन आज के समय में ये देश से विदेश तक की फिल्मों मे काम कर चुके हैं और इन्होंने बचपन से ही कठिन परिश्रम किया और इस मुकाम तक पहुंचे हैं|

जिनका कहना था की,कभी हार नहीं माननी चाहिय हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए  कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं हमेशा एक नई सोच का निर्माण होता है|

तो आइए पढ़ते हैं-! आमिर खान की जीवनी| Best Aamir Khan Biography in Hindi.

आमिर खान की जीवनी| Best Aamir Khan Biography in Hindi.

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 महाराष्ट्र,भारत मे हुआ था| इनके पिता का नाम ताहिर हुसैन है जो एक फिल्म निर्माता हुआ करते थे और इनकी माता का नाम जीनत हुसैन है| आमिर खान  के भाई का नाम फ़ैज़ल खान है|

आमिर खान की दो बहने है,जिनका नाम निखत खान और फरहत खान है| आमिर खान ने जीबी पेटिट स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की| इसके बाद सेंट ऐनी हाई स्कूल, बांद्रा से आठवी तक की पढ़ाई पूरी की| इसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई के लिय नारसी मॉनजी कॉलेज में दाखिला लिया| वहाँ से इन्होंने 12 वी की शिक्षा हासिल की|

आमिर खान ने दो शादी की है पहली शादी 1986 को रीना दत्ता के साथ और दूसरी शादी 28 दिसंबर 2005 को किरण राव के साथ की थी| लेकिन 15 साल बाद इनका रिश्ता भी वर्ष 2021 मे खत्म हो गया और इन्होंने तलाक ले लिया| इनके कुल तीन बच्चे है,जिसमे दो बेटे- जुनैद खान और आजाद राव है और इनकी बेटी इरा खान है|

आमिर खान का जीवन परिचय| Aamir khans  Biography (Family, Mother, Father, Wife, Son, Daughter etc )–

नाम (Name) मोहम्मद आमिर हुसैन खान
उपनाम (Nick Name)  द चॉको बॉय
जन्मदिन (Date of Birth) 14 मार्च 1965
जन्म स्थान (Birth Place) महाराष्ट्र,भारत
उम्र (Age) 56  वर्ष
माता का नाम (Mother Name) जीनत हुसैन
पिता का नाम (Father Name) ताहिर हुसैन
भाई का नाम (brother Name) फ़ैज़ल खान
धर्म (Religion) इस्लाम
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
पेशा (Occupation) अभिनेता और फ़िल्म निर्माता
राशि (Horoscope)  मीन
ग्रहनगर (Home Town) मुंबई,महाराष्ट्र
स्कूली शिक्षा (School Eductaion) जीबी पेटिट स्कूल, सेंट ऐनी हाई स्कूल, नारसी मॉनजी कॉलेज
कॉलेज की शिक्षा (College Education) कोई नहीं  
शैक्षणिक  योग्यता (Qualification) 12 वी पास
भाषा (Language) हिन्दी,इंग्लिश
शौक (Hobby) पुराने गीत सुनना,फिल्म देखना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
पत्नी का नाम (Wife Name) पहली पत्नी रीना दत्ता,किरण राव
विवाह की तिथि (Marriage Date) पहली शादी :18 अप्रैल 1986

दूसरी शादी : 28 दिसंबर 2005

बेटे के नाम  (Son Name) जुनैद खान, आजाद खान
बेटी का नाम (Daughter Name) इरा खान
डेब्यू फिल्म (First Name) एक बाल कलाकार के रूप में: फिल्म –यादों कि बारात

अभिनेता के रूप मे: फिल्म- होली

आमिर खान का लुक| Salman Khans Look

आमिर खान बहुत ही स्मार्ट और अच्छे कद के ऐक्टर है| भारत में अधिकतम लोग इनके लुक और अभिनय के दीवाने हैं| तो आइए दोस्तों आमिर खान के वजन, कद, आँखों और बालों के रंग के बारे में जानते हैं-

लंबाई (Height) 5 फीट 6  इंच  
वजन (Weight) 70  kg
आँखों का रंग (Eye’s Color) भूरा  
बालों का रं(Hair’s Color) काला

 

आमिर खान का शुरुआती और फिल्मी करियर| Aamir Khan’s Starting and Film Career.

आमिर खान ने अपने बचपन के दिनों मे ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और उन्होंने आठ वर्ष कि आयु में अपने करिअर कि पहली फिल्म की थी| जो कि साल 1976 में रिलीज हुई थी| और इस फिल्म का नाम “यादों की बारात” था|

आमिर खान एक सहायक निर्देशक के रूप मे कार्य करने के साथ साथ कई डॉक्यूमेंटरी फिल्मों मे अभीनय भी किया| इसी दौरान आमिर खान को उनके करिअर की बतौर लीड रोल पहली फिल्म ऑफर कि गई थी| जिसका नाम ‘होली’ था|

‘कयामत से कयामत तक’फिल्म के जरीय आमिर खान एक जाने माने अभिनेता बन चुके थे| और इस फिल्म के बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया,लेकिन इनकी ये सारी मूवी कुछ कमाल नहीं कर पाई|

लगातार छह फिल्में फ्लॉप देने के बाद आखिरकार आमिर खान की ‘दिल’ फिल्म लोगों को पसंद आई,साल 1990 मे आई इस मूवी में इनके साथ माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में थी| और इस मूवी की स्टोरी के साथ साथ गाने भी बड़े हिट रहे थे|

आमिर खान की साल 2001 मे आई फिल्म ‘लगान’ काफी बड़ी सुपर हिट मूवी साबित हुई थी| और साल 2009 मे इनकी आई मूवी ‘3 इडियट्स’ ने कमाई के मामले मे सभी अन्य मूवी के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया था| और बॉलीवूड के सबसे सफल मूवी बन गई थी| आमिर खान ने 2016 मे दंगल मूवी से काफी कमाई की|

इसके बाद वह उन्नती की सीढियों पर चढ़ गए और एक से एक सुपरहिट फिल्में करने लगे| इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है|

आमिर खान द्वारा की गई हिन्दी फिल्में| Hindi Language Films done by Aamir Khan . (Hindi Movies)

साल (Year)              भाषा (Language) फिल्म का नाम (Film’s Name)
 2000  हिन्दी  मेला
 2001    हिन्दी  लगान
 2005  हिन्दी    मंगल पांडे   
 2006  हिन्दी  फ़ना
 2006     हिन्दी  रंग दे बसंती  
 2007  हिन्दी  तारे जमीन पर
 2008     हिन्दी  गजनी  
 2009  हिन्दी  3 इडियट्स    
 2011    हिन्दी  धोबी घाट     
 2011  हिन्दी  दिल्ली बेली     
 2012      हिन्दी  तलाश    
 2013     हिन्दी  बॉम्बे टॉकीज
 2013    हिन्दी  धूम 3
 2014  हिन्दी  पीके
 2016    हिन्दी  दंगल   

आदि फिल्मों में आमिर खान ने काम किया है और दर्शकों के दिल पर राज भी किया है| इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है|

आमिर खान को किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं| Which Awards Have Been Awarded to Aamir Khan.

साल (Year)         फिल्म (Film) पुरस्कार का नाम (Award’s Name)
 1991 दिल फ़िल्मफेयर अवॉर्ड
 1994 हम हैं राही प्यार के    फ़िल्मफेयर अवॉर्ड
 1995 अंदाज अपना अपना फ़िल्मफेयर अवॉर्ड
 1999   ग़ुलाम फ़िल्मफेयर अवॉर्ड

 

Aamir Khan,s Social Media 

Facebook- Not Avaliable

Twitter –  Click Here

Instagram – Click Here

 

दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल आमिर खान की जीवनी| Aamir khans Biography in Hindi. कैसा लगा? आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|

Follow Us 

Facebook :– Click Here

Twitter :– Click Here

Instagram :–  Click Here

Thanks for Reading
Sanjana Singh


यह भी पढे:- Click Here 

मोहम्मद मुइज़्जु की जीवनी| Best Mohamed Muizzu Biography in Hindi.

100. मोहम्मद मुइज़्जु की जीवनी| Best Mohamed Muizzu Biography in Hindi.

मोहम्मद मुइज़्जु (15 जून 1978 को जन्म) एक मालदीवी राजनीतिक हैं, जो 17 नवंबर 2023 से मालदीव के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यरत हैं| उन्हें उनके पार्टी ने नामांकन के लिए चयन किया गया था| जब पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन ...
महात्मा गाँधी की जीवनी| Best Mahatma Gandhi Biography in Hindi.

99. महात्मा गाँधी की जीवनी| Best Mahatma Gandhi Biography in Hindi.

भारत को आजादी दिलाने में हमारे देश के कई स्वतंत्रता सेनानी का अहम योगदान था| उनमें से एक महात्मा गांधी का भी नाम हैं| इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत देश को अँग्रेजों की गुलामी ना करने के लिए जागरूक करते ...
सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी| Best Sushant Singh Rajput Biography in Hindi.

97. सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी| Best Sushant Singh Rajput Biography in Hindi.

सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा अभिनेता, जिसने अभी हाल ही में प्रसिद्धि प्राप्त की थी| सुशांत सिंह राजपूत का जीवन बड़ा ही संघर्ष पूर्ण रहा हैं| इन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढाव देखे, लेकिन उन सभी को नजरअंदाज करते हुए| ...
ऋतिक रोशन की जीवनी| Best Hrithik Roshan Biography in Hindi.

96. ऋतिक रोशन की जीवनी| Best Hrithik Roshan Biography in Hindi.

 दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूँ एक ऐसे अभिनेता जिनका फिल्मी दुनियाँ से कोई रिश्ता नहीं था लेकिन आज के समय में ये देश से विदेश तक की फिल्मों मे काम कर चुके हैं और इन्होंने बचपन से ...
उस्ताद राशिद खान की जीवनी | Best Ustad Rashid Khan Biography in Hindi.

95. उस्ताद राशिद खान की जीवनी | Best Ustad Rashid Khan Biography in Hindi.

दोस्तों,आज हम बात करने वाले उस्ताद राशिद खान के बारे में, जोकि भारतीय संगीत के प्रमुख अद्वितीय गायकों में से एक हैं| जिन्होंने अपने संगीतीय योगदान के माध्यम से लोगों को मोहित किया है| उनकी आवाज़ में एक अद्वितीय संगीतीय ...
अंकिता लोखंडे की जीवनी | Best Ankita Lokhande Biography in Hindi.

94. अंकिता लोखंडे की जीवनी | Best Ankita Lokhande Biography in Hindi.

दोस्तों, आज हम टीवी सीरियल इंडस्ट्री की प्रमुख कलाकार, अंकिता लोखंडे, के बारे में चर्चा करेंगे| उन्होंने बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देखा था और उसे पूरा करने में सफल रही हैं| हालांकि फिल्मों में उन्हें इतना ...