3. श्री साँई बाबा के अनमोल विचार| Best 31 Shri Sai Baba Anmol Vichar in Hindi.

श्री साँई बाबा के अनमोल विचार| Best 31 Shri Sai Baba Anmol Vichar in Hindi.
श्री साँई बाबा के अनमोल विचार| Best 31 Shri Sai Baba Anmol Vichar in Hindi.
Best 31 Shri Sai Baba Anmol Vichar in Hindi.

हमारे देश में साँई बाबा ही ऐसे भगवान हैं,जिन्हें हर धर्म के लोग पूजते हैं| ऐसा माना जाता हैं हमारे देश की धरती पर समय समय पर कई महान संतो ने जन्म लिया था और जीवन में सच्चे धर्म पर चलने का रास्ता बताया था| उन्ही महान संतो में से शिरडी के साँई बाबा ने भी हमारे देश पर जन्म लिया था और लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया था और शिरडी के साँई बाबा का मानना था कि “सबका मालिक एक हैं”|

श्री साँई बाबा के अनमोल विचार| Best 31 Shri Sai Baba Anmol Vichar in Hindi.

Sai Baba Anmol Vichar- 1

मैं अपने भक्तो का दास हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 2

माता-पिता की सेवा करना परमात्मा की सेवा करने के बराबर हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 3

भूखे को भोजन,जल और नंगे को वस्त्र देने से ईश्वर भी बहुत प्रसन्न होते हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 4

जहाँ मैं हूँ वहाँ कोई डर नहीं हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 5

मैं तुम्हें अंत भवसागर तक ले जाऊंगा|

Sai Baba Anmol Vichar- 6

मेरी भक्ति में जो भी लीन रहते हैं,वे सचमुच धन्य हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 7

सबका मालिक एक हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 8

मैं निराकार भी हूँ और मैं हर जगह हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 9

अपने गुरु में पूर्ण विश्वास करो,यही साधना हैं|  

Sai Baba Anmol Vichar- 10

मैं न हिलता हूँ और न ही डगमगाता हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 11

ईश्वर की सेवा ही सच्ची सेवा हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 12

मेरा काम तो आशीर्वाद देना हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 13

सम्पूर्ण रूप से ईश्वर में समर्पित हो जाइए|

Sai Baba Anmol Vichar- 14

हमारा कर्तव्य क्या हैं? ठीक से व्यव्हार  करना ये काफी हैं

Sai Baba Anmol Vichar- 15

अगर मेरे भक्त गिरने वाले होते हैं,तो मैं उनको सहारा देता हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 16

तुम मेरे लिए एक पग चलोगे,तो मैं तुम्हारे लिए सौ पग चलूँगा|

Sai Baba Anmol Vichar- 17

हमेशा देना सीखना चाहिए,सेवा करना सबसे बड़ा धर्म हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 18

मेरे लिए सभी एक समान हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 19

जो कुछ भी आप देखते हैं,उन सभी में मैं ही व्याप्त हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 20

जो मुझे चाहते हैं,उनपर मेरी कृपा बनी रहती हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 21

श्रद्धा रखना और सब्र से काम करते रहना ईश्वर जरूर भला करेगा|

Sai Baba Anmol Vichar- 22

प्रेम की तरफ मनुष्य खींचा चला आता हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 23 

जो मेरी शरण में चला आता हैं,फिर उनके लिए भय का कोई स्थान नहीं हैं|  

Sai Baba Anmol Vichar- 24

मैं अपने भक्तों का कभी भी अहित नहीं होने देता हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 25

अगर आपके अंदर विश्वास और धैर्य हैं,तो आप कही भी रहेंगे, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा|

Sai Baba Anmol Vichar- 26

जो सच्चे मन से मेरी शरण में आता हैं,उनका भार मैं स्वंय उठाता हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 27

मनुष्य ईश्वर की बनाई हुई रचना हैं,इसलिए मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा हैं|

Sai Baba Anmol Vichar- 28

जो मेरे बताये हुए रास्ते पर चलेगा,वह ईश्वर की शरण में चला जायेगा|

Sai Baba Anmol Vichar- 29

मैं हर एक वस्तु में और उस वस्तु से परे भी हूँ, मैं सभी रिक्त स्थान  को भरता हूँ|

Sai Baba Anmol Vichar- 30

भले ही मैं रहूँ या नहीं रहूँ,लेकिन जब भी मेरा भक्त पुकारेगा, मैं दौड़ा चला आऊँगा|

Sai Baba Anmol Vichar- 31

जो लोग दूसरे से प्रेम करते हैं और अच्छा व्यवहार रखते, वे लोग सचमुच महान होते हैं|

दोस्तों, ‘आपको हमारा यह आर्टिकल श्री साई बाबा के अनमोल विचार| Best 31 Shri Sai Baba Anmol Vichar  in Hindi. कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताए और हमारे इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना ना भूले|

Follow Us 

Facebook :– Click Here

Twitter :– Click Here

Instagram :–  Click Here

Thanks for Reading
Sanjana Singh


यह भी पढे:- Click Here